मुंबई. विवादित रियेल्टी शो बिग बॉस 9 में जब तक कोई ट्विस्ट और टर्न नहीं आ जाए तब तक मजा नहीं आता है और अब बिग बॉस का सबसे बड़ा ट्विस्ट है शो की वाइल्ड कार्ड एंट्री.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 9 में टीवी शो ‘शास्त्री सिस्टर्स’ के एक्टर पुनीत वशिष्ठ और शो ‘कुबूल है” के एक्टर ऋषभ सिन्हा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रुप में एंट्री करने वाले हैं.
पुनित ने बॉलीवुड से छोटे पर्दे पर एंट्री की है जिसमें बड़े पर्दे पर उन्होंने शाहरुख खान की ‘जोश’ और अजय देवगन की ‘ऑल द बेस्ट’ में काम किया है. साथ ही वे टीवी सीरीयल्स ‘कुसुम’, ‘कही किसी रोज’ और ‘लापतागंज’ में भी किरदार निभा चुके हैं.
दूसरी तरफ रिशब मशहूर शो स्प्लिट्सविला सीजन-5 में कंटेस्टेंट रह चुके है, साथ ही जी टीवी के हिट ‘कुबूल है’ सीरीयल में भी काम कर चुके हैं.