मुंबई. चर्चित सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी पेप्सी के विवादित एड के जवाब में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो मुंबई के आरंभ प्रोडक्शन्स ने बनाया है जिसमें पेप्सी के एड ‘पेप्सी था पी गया’ के जवाब उन्होंन नाम ‘एड था बना दिया’ रखा है. इस वीडियो के जरिए गंभीर मुद्दे की तरफ उदासीनता और संवेदनहीनता पर कटाक्ष किया गया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पेप्सी के एड में भूख हड़ताल करते छात्रों के दिखाया गया था जिसमें छात्र मीडिया से रू-ब-रू होते हुए अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल का ऐलान कर रहे थे, वहीं एक छात्र पेप्सी को देखकर खुद को रोक नहीं पाता और पेप्सी पीते हुए कहता है कि ‘पेप्सी था पी गया’. इस विज्ञापन का FTII में विरोध हुआ जिसके बाद कंपनी ने इसे सिर्फ ब्रांड को आकर्षक बनाने के लिए उठाया गया कदम कहा था.
इस समय FTII के छात्रों ने अभिनेता गजेंद्र चौहान को संस्थान का चेयरमैन बनाने के खिलाफ अपनी 139 दिन पुरानी हड़ताल खत्म कर दी है. छात्रों ने कहा है कि वह अब क्लास करेंगे लेकिन चौहान को हटाने का आंदोलन जारी रखेंगे.