Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आपने देख ली शाहिद-मीरा की पहली करवा चौथ वाली सेल्फी

आपने देख ली शाहिद-मीरा की पहली करवा चौथ वाली सेल्फी

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की इसी साल जुलाई में शादी हुई थी और ये मीरा का पहला करवाचौथ था. पहला करवाचौथ दोनों के लिए काफी खास रहा. शाहिद ने फैंस के लिए इंस्‍टाग्राम पर मीरा और खुद की एक सेल्‍फी पोस्‍ट की है और साथ में लिखा है कि ‘मिसेज कपूर […]

Advertisement
  • October 31, 2015 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की इसी साल जुलाई में शादी हुई थी और ये मीरा का पहला करवाचौथ था. पहला करवाचौथ दोनों के लिए काफी खास रहा. शाहिद ने फैंस के लिए इंस्‍टाग्राम पर मीरा और खुद की एक सेल्‍फी पोस्‍ट की है और साथ में लिखा है कि ‘मिसेज कपूर के साथ डिनर का टाइम.’

सुनने में आया है कि मीरा ने भी इस दिन को खास बनाने के लिए काफी तैयारियां की थी और शाहिद ने भी काम से छुट्टी ले कर मीरा के साथ पूरा दिन बिताया.

Tags

Advertisement