Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका का ‘क्वांटिको’ विवाद में, कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप

प्रियंका का ‘क्वांटिको’ विवाद में, कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप

बॉलीवुड की देशी गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनो अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' में काम करके खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन ये शो अब विवादों में फंसता नज़र आ रहा है.

Advertisement
  • October 31, 2015 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड की देशी गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनो अमेरिकन टीवी शो ‘क्वांटिको’ में काम करके खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. लेकिन ये शो अब विवादों में फंसता नज़र आ रहा है. 
 
प्रोड्यूसर मार्क गोर्डन के खिलाफ शो के कॉन्सेप्ट को कॉपी करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है. मामला है कि ‘क्वांटिको’ का कॉन्सेप्ट साल 1999 में ‘सीएनएन’ की एक डॉक्यूमेंट्री से कॉपी किया गया है. 
 
मामले को लेकर लॉस एंजिलिस की सुपीरियर कोर्ट में 35 पन्ने की एक याचिका दायर कराई गई है. शिकायत में फिल्म प्रोड्यूसर्स जैमी हेलमैन, बारबरा लेईबोवित्ज हेलमैन और बिजनेस एक्जेक्यूटिव पॉला पेजेस ने कहा है कि गोर्डन ने इस डेली सीरीज़ का कॉन्सेप्ट उनकी डॉक्यूमेंटरी ‘क्वांटिको: द मेकिंग ऑफ ऐन एफबीआई एजेंट’ से कॉपी किया है. 
 
प्रियंका चोपड़ा के ‘क्वांटिको’ शो  को अमेरिका में ही नहीं बल्कि  भारत में भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Tags

Advertisement