लॉस एंजेलिस. पॉप स्टार जस्टिन बीबर को अब अपनी आलोचनाओं की कतई परवाह नहीं है. वह कहते हैं कि पहले हुई गलतियों के लिए वो काफी माफी मांग चुके हैं. वेबसाइट ‘फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, बीबर कई बार कानूनी पचड़ों में पड़ चुके हैं और उन्हें दो बार अरेस्ट भी किया जा चुका है.
बीबर ने कहा कि मुझे पता है कि लोग मेरी आलोचना क्यों करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को यह अहसास नहीं है कि एक जवान लड़का होना क्या है.
बीबर ने एक रेडियो चैनल पर कहा कि सच्चाई यह है कि लोग मुझे गलतियां करते देखने के लिए तैयार ही नहीं हैं और यह वास्तव में बहुत बेतुका है, क्योंकि हम सब जानते हैं कि अगर आप 19 या 20 साल के हैं तो आपसे यकीनन गलतियां होंगी..मैं यह समझता हूं लेकिन मैं काफी माफी मांग चुका हूं.