Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आमिर ने मारा शाहरुख का डॉयलॉग पर लड़की पलटी नहीं!

आमिर ने मारा शाहरुख का डॉयलॉग पर लड़की पलटी नहीं!

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने एक ऑनलाइन शॉपिंग पॉर्टल के विज्ञापन में 'शाहरुख खान' की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का डायलॉग 'पलट, पलट' का मारा है. आमिर खान विज्ञापन में शाहरूख का 'पलट' डायलॉग मारते हैं लेकिन लड़की नहीं पलटती और फिर आमिर अजीब से अंदाज में कहते हैं- खड़े रहे हम पर वो पलटी नहीं…ऐसा क्या है उनके फोन में जो शाहरूख की ये लाईन उन पर चलती नहीं!

Advertisement
  • October 28, 2015 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने एक ऑनलाइन शॉपिंग पॉर्टल के विज्ञापन में ‘शाहरुख खान’ की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का डायलॉग ‘पलट, पलट’ का मारा है. आमिर खान विज्ञापन में शाहरूख का ‘पलट’ डायलॉग मारते हैं लेकिन लड़की नहीं पलटती और फिर आमिर अजीब से अंदाज में कहते हैं- खड़े रहे हम पर वो पलटी नहीं…ऐसा क्या है उनके फोन में जो शाहरूख की ये लाईन उन पर चलती नहीं! 

 
आमिर खान का यह विज्ञापन लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसे यूट्यूब में दो दिन के अंदर हजारों हिट्स मिल चुके हैं. इसी से जुड़े दूसरे विज्ञापन में ‘अंग्रेजी में आई लव’ भी पसंद किया जा रहा है.
 

Tags

Advertisement