Advertisement

‘बिग बॉस 9’ के डबल ट्रबल से रूपल हुईं बाहर

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ से रूपल त्यागी बाहर हो गई हैं. इस शो में ये दूसरा एलिमिनेशन रहा. पिछले हफ्ते इस शो से अकिंत गेरा एलिमिनेट हुए थे और इस हफ्ते नॉमिनेशन में रूपल को सबसे कम वोट मिले. नॉम‍िनेटेड लोगों में से अमन वर्मा, रिमी सेन, मंदना करीमी और प्रिंस सेफ हो गए हैं.

Advertisement
  • October 26, 2015 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ से रूपल त्यागी बाहर हो गई हैं. इस शो में ये दूसरा एलिमिनेशन रहा. पिछले हफ्ते इस शो से अकिंत गेरा एलिमिनेट हुए थे और इस हफ्ते नॉमिनेशन में रूपल को सबसे कम वोट मिले. नॉम‍िनेटेड लोगों में से अमन वर्मा, रिमी सेन, मंदना करीमी और प्रिंस सेफ हो गए हैं. वैसे रिमी सेन इस शो से ख़ुद ही बाहर आना चाहती हैं. फ़िलहाल उनकी तमन्ना पूरी नहीं हो पाई क्योंकि उन्हें रूपल से ज़्यादा वोट मिले.
 
रूपल को बिग बॉस का घर छोड़ते समय एक खास अधिकार दिया गया था जिसके इस्‍तेमाल से उन्होंने सुयश और प्रिंस को फ‍िर से बंधन में बांध दिया. अब शो में कीथ सिक्वेरा, अरविंद वेगड़ा, रोशेल राव, मंदना करीमी, विकास भल्ला, युविका चौधरी, रिमी सेन, किश्वर मर्चेंट, अमन वर्मा, सुयश राय, प्रिंस नरुला और दिगांगना सूर्यवंशी बचे हैं.
 
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में अपनी फ़ि‍ल्‍म ‘मैं और चार्ल्स’ का प्रमोशन करने आए अभिनेता रणदीप हुडा भी आए थे.

Tags

Advertisement