Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 83 Movie Shooting Ranveer Singh Video: धर्मशाला में 83 की शूटिंग में बिजी रणवीर सिंह ने साथी कलाकारों के साथ अल्ताफ राजा के मशहूर गाने तुम तो ठहरे परदेसी पर मचाया धमाल, देखें वीडियो

83 Movie Shooting Ranveer Singh Video: धर्मशाला में 83 की शूटिंग में बिजी रणवीर सिंह ने साथी कलाकारों के साथ अल्ताफ राजा के मशहूर गाने तुम तो ठहरे परदेसी पर मचाया धमाल, देखें वीडियो

83 Movie Shooting Ranveer Singh Video: धर्मशाला में 83 की शूटिंग से पहले की तैयारियों में बिजी गली बॉय स्टार रणवीर सिंह का एक जबरदस्त और मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें वह स्टेडियम से लौटते वक्त बस में अपने साथी कलाकारों के साथ सिंगर अत्लाफ राजा के मशहूर गाने तुम तो ठहरे परदेसी गाना गाते और नाचते नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह समेत 83 फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार, जिनमें आर. बद्री, हार्डी संधू, जतिन शर्मा, चिराग पाटिल, सकीब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी विर्क, साहिल खट्टर समेत अन्य हैं, क्रिकेटर कपिल देव से धर्मशाला स्थित स्टेडियम में क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं.

Advertisement
83-Movie-Shooting-Ranveer-Singh-Video
  • April 7, 2019 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी एक्टर रणवीर सिंह के फोटो-वीडियो ने पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है. 83 फिल्म साल 1983 में क्रिकेटर कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर आधारित है.

अब 83 फिल्म की तैयारियों से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रणवीर सिंह शूटिंग के बाद धर्मशाला स्थित अपने होटल लौटते वक्त हार्डी संधू, एमी विर्क, साहिल खट्टर, जतिन शर्मा समेत अपने अन्य साथी कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ अत्लाफ राजा के मशहूर गाने तुम तो ठहरे परदेसी गाना गाते और इसपर नाचते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bv69QWkBz5x/

रणवीर सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और उनके फैन्स यह वीडियो देखते थक नहीं रहे हैं. यह वीडियो इतना फनी और मजेदार है कि इसे देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. इससे पहले रणवीर सिंह ने ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर क्रिकेटर कपिल देव के साथ तस्वीरें शेयर की थीं.

https://www.instagram.com/p/Bv6wC52AiY0/

रणवीर सिंह समेत 83 फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार, जिनमें आर. बद्री, हार्डी संधू, जतिन शर्मा, चिराग पाटिल, सकीब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भसीन, एमी विर्क, साहिल खट्टर समेत अन्य है, धर्मशाला में क्रिकेटर कपिल देव, बी. एस संधू समेत अन्य खिलाड़ियों से क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं. समय-समय पर इन कलाकारों की ट्रेनिंग से जुड़ी तस्वीरें सामने आ रही हैं.

डायरेक्टर कबीर खान ने हाल ही में बताया है कि धर्मशाला में क्रिकेट की बारीकियां और अन्य जरूरी ट्रेनिंग सभी कलाकार लंदन जाएंगे, जहां 15 मई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. इससे पहले सभी एक्टर्स की धर्मशाला में कड़ी ट्रेनिंग हो रही है. सभी एक्टर्स को सुबह जल्दी उठकर स्टेडियम में जाना होता है और कपिल देव, बीएस संधू और यशपाल शर्मा इन्हें ट्रेनिंग देते हैं. रणवीर सिंह समेत सारे एक्टर्स का रूटीन एक क्रिकेट टीम की तरह तय किया गया है.

10 अप्रैल 2020 को यानी अगले साल भारत समेत विदेशों में भी रिलीज होने वाली 83 रणवीर सिंह की पहली फिल्म होगी जो हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू भाषा में भी आएगी. मालूम हो कि क्रिकेट भारत में धर्म की तरह है जिसके प्रति लोगों की आस्था और दीवानगी जगजाहिर है. इसलिए कबीर खान इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाने की कोशिश में हैं. 83 को लेकर गली बॉय स्टार रणवीर सिंह भी कह चुके हैं कि यह फिल्म उनके जीवन की सबसे यादगार फिल्म होने वाली है.

Ranveer Singh Film 83 Video: कबीर खान की फिल्म 83 के लिए कपिल देव से जबरदस्त ट्रेनिंग ले रहे रणवीर सिंह, देखिए वीडियो

World Health Day 2019: आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस समेत बॉलीवुड सितारों ने इस अंदाज में मनाया वर्ल्ड हेल्थ डे, जानकर आप भी चौंक जाएंगे

 

Tags

Advertisement