मुंबई. इन दिनों रणवीर सिंह की आगामी फिल्म 83 ( 83 movie ) की चर्चा हर जगह हो रही है. हर किसी को 83 का बेसब्री से इंतज़ार है. यह फिल्म कई हद तक कपिल देव के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में खबरें हैं कि 83 के लिए रणवीर सिंह कबीर खान की पहली चॉइस नहीं थे.
इन दिनों हर जगह सिर्फ रणवीर सिंह के आगामी फिल्म ’83’ के ही चर्चे हैं, हर किसी को फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार है. खबरें हैं कि 83 के लिए रणवीर सिंह कबीर खान की पहली चॉइस नहीं थे. अब इन खबरों की पुष्टि खुद कबीर खान ने की है. कबीर ने इन खबरों पर पूर्णविराम लगाते हुए बताया कि जब से उन्होंने 83 फिल्म की कल्पना की थी, तब से ही इस फिल्म के लिए उनके दिमाग में सिर्फ रणवीर ही थे.
कबीर आगे कहते हैं कि रणवीर की हाल की 4 फिल्मों को देख यह अंदाज़ लगाना बहुत मुश्किल है कि ये एक ही इंसान हैं, रणवीर बहुत जल्द किसी भी किरदार में ढल जाते हैं. कबीर खान आगे बताते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग से पहले ही उन्होंने रणवीर को बताया कि ये एक जैसी दिखने वाली प्रतियोगिता नहीं है, और उन्हें बहुत ख़ुशी है कि रणवीर ने इस किरदार के साथ न्याय किया है.
कबीर खान 83 को एक बड़ी ज़िम्मेदारी के रूप में बताते हैं, वो कहते हैं कि अगर 83 को उन्होंने सही तरीके से नहीं बनाया तो देश उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा. कबीर कहते हैं कि उनपर और रणवीर पर इस फिल्म को लेकर काफी दबाव था कि अगर कपिल देव के कैरेक्टर को रणवीर सही तरह से नहीं कर पाए, तो दर्शक उन्हें माफ़ नहीं करेंगे.
सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की आगामी फिल्म 83 को लेकर काफी बज़ बना हुआ है, दर्शक जल्द से जल्द इस फिल्म को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. वहीं, इस फिल्म में दीपिका रणवीर के किरदार कपिल देव की बीवी की भूमिका अदा कर रही हैं.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…