Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आलसी हो गया था लेकिन अब साल में तीन फिल्में करुंगा: शाहरुख

आलसी हो गया था लेकिन अब साल में तीन फिल्में करुंगा: शाहरुख

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने मान लिया है कि वह पिछले साल थोड़े आलसी हो गए थे जिसकी वजह से उन्होंने साल में सिर्फ एक ही फिल्म किया लेकिन अब साल में उन्होंने तीन फिल्में करने की ठानी है. इन दिनों हैदराबाद में दिलवाले की शूटिंग कर रहे शाहरुख ने कहा, 'मैं मरने से पहले ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहता हूं. मैं अलग-अलग रोल निभाना चाहता हूं इसलिए 50-55 की उम्र से मुझे 15 बहुत अच्छी सी फिल्में करनी है. इनमें चर्चित, ऑफबीट फिल्में, दिमाग घुमाने वाली फिल्में और बहुत सी फिल्में शामिल हैं.'

Advertisement
  • October 25, 2015 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
हैदराबाद. बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने मान लिया है कि वह पिछले साल थोड़े आलसी हो गए थे जिसकी वजह से उन्होंने साल में सिर्फ एक ही फिल्म किया लेकिन अब साल में उन्होंने तीन फिल्में करने की ठानी है. इन दिनों हैदराबाद में दिलवाले की शूटिंग कर रहे शाहरुख ने कहा, ‘मैं मरने से पहले ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहता हूं. मैं अलग-अलग रोल निभाना चाहता हूं इसलिए 50-55 की उम्र से मुझे 15 बहुत अच्छी सी फिल्में करनी है. इनमें चर्चित, ऑफबीट फिल्में, दिमाग घुमाने वाली फिल्में और बहुत सी फिल्में शामिल हैं.’
 
शाहरुख ने कहा कि बतौर निर्माता मुझे चार-पांच साल हो गए है जिसमें हमने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘ओम शांति ओम’ बनाई और इन फिल्मों में बहुत समय खप गया. अब मुझे महसूस हुआ है कि पिछले एक साल से मैं उतनी फिल्में नहीं कर रहा हूं जितनी मैं कर सकता हूं. कहीं न कहीं मैं आलसी हो गया हूं.
 
बता दें कि फिल्म दिलवाले का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और इसकी निर्माता शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है. खास बात ये है कि फिल्म में बॉलीवुड की हिट जोड़ी शाहरुख-काजोल को एक साथ फिर देखा जाएगा.
 
 
 
 

Tags

Advertisement