मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान का अपने पिता और मशहूर फिल्म लेखक सलीम खान से कुछ ऐसा याराना है कि इंडस्ट्री में लोग इसकी मिसाल देते हैं.
सोशल मीडिया पर सलीम साहब की सलमान के साथ एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें बाप-बेटे मछली मारते दिख रहे हैं. यह तस्वीर कब की है और कहां की है, ये तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन फोटो देखकर ही सलमान के फैन्स का दिल खुश हो जा रहा है.
मां-बाप के साथ चार कमरे के फ्लैट में रहते हैं सलमान
ये तो सब जानते हैं कि सलमान का अपने मां-पिता और पूरे परिवार से कितना अपनापन है. जब सलमान फिल्मों की शूटिंग या चैरिटी के काम में नहीं बिजी हों तो वो अपने मां-पिता और परिवार के साथ ही समय बिताते हैं.
सलमान चाहें तो मुंबई के किसी भी इलाके में बड़ा से बड़ा बंगला खरीदकर उसमें रह सकते हैं लेकिन वो आज भी सलीम खान के साथ एक अपार्टमेंट में चार कमरों के उसी फ्लैट में रहते हैं जहां सलीम साहब ने अपने बच्चों को पाल-पोस कर बड़ा किया.