नई दिल्ली. देश में विज्ञापनों को रचने के सबसे बड़े विशेषज्ञों में से एक माने जाने वाले पीयूष पांडे का कहना है कि दादरी की घटना अपने तरह की कोई पहली घटना नहीं है. इस तरह की घटनाएं हर साल होती रहती हैं. ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का चुनावी नारा गढ़ने वाले पीयूष ने कहा कि अगर आप यह कहते हैं कि दादरी भारत के इतिहास की पहली घटना है तो फिर आप काल्पनिक दुनिया में रह रहे हैं. दादरी जैसी घटनाएं हर साल होती रहती हैं. यह घटनाएं दुष्कर्म से हो सकती है, गोमांस से जुड़ी हो सकती है.
ओगिलवी एंड माथेर के कार्यकारी अध्यक्ष और क्रिएटिव डायरेक्टर पीयूष पांडे ने अपनी किताब ‘पांडेमोनियम’ के विमोचन के बाद यह बात कही.
पीयूष पांडे ने कहा कि वह इनमें से किसी भी घटना को माफ नहीं कर रहे हैं लेकिन कि मैं 1984 के सिख दंगों की बात कर सकता हूं, भागलपुर की हिंसा या भोपाल गैस त्रासदी की बात कर सकता हूं. यह होता रहता है, सत्ता चाहे जिस किसी की भी हो. ऐसा होता रहता है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी उनकी पंसद की राजनैतिक पार्टी है और इसकी वजह इसका विकास का एजेंडा है. वह कहते हैं कि वह चुनाव में बीजेपी की जीत का श्रेय नहीं लेना चाहते.
पीयूष ने कहा कि आप केवल अच्छा सामान ही बेच सकते हैं, खराब नहीं. पूरा प्रयास सामूहिक था. ‘अच्छे दिन’ ‘जनता माफ नहीं करेगी’ जैसी बातें रोजमर्रा के जीवन की छोटी-छोटी बातों से आईं. इसीलिए इन्होंने लोगों से रिश्ता बना लिया. ‘अबकी बार मोदी सरकार’ कोई रॉकेट साइंस नहीं है. यह बीजेपी का फैसला था कि मोदी के नेतृत्व में चलना है, इसलिए यह लाइन लिखी गई.
पीयूष, प्रधानमंत्री मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने बताया कि मोदी से उनका निजी संबंध है. गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान एक पर्यटन विज्ञापन के लिए काम करने के दौरान उन्होंने मोदी को बेहद प्रोफेशनल पाया. मोदी हर बात पर नजर रखते थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में पीयूष पांडे ने बीजेपी के विज्ञापनों की जिम्मेदारी संभाली थी जिसकी टैगलाइन ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ थी.