Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिला ने शेयर की ‘रेजीडेंट इविल: द फाइनल चैप्टर’ की फोटो

मिला ने शेयर की ‘रेजीडेंट इविल: द फाइनल चैप्टर’ की फोटो

अमेरिकी एक्ट्रेस मिला जोवोविच ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'रेजीडेंट इविल: द फाइनल चैप्टर' के सेट की एक फोटो शेयर की. वेबसाइट 'ऐसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, फिल्म का सेट केपटाउन में लगा हुआ है. फोटो में एक्ट्रेस ऐली लार्टर और एक्टर इयोन मैकन नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • October 23, 2015 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लॉस एंजेलिस. अमेरिकी एक्ट्रेस मिला जोवोविच ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘रेजीडेंट इविल: द फाइनल चैप्टर’ के सेट की एक फोटो शेयर की. वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, फिल्म का सेट केपटाउन में लगा हुआ है. फोटो में एक्ट्रेस ऐली लार्टर और एक्टर इयोन मैकन नजर आ रहे हैं.
 
मिला ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा ‘सेट पर इयोन मैकन के साथ हूं. पॉल दृश्य की शूटिंग से पूर्व संबंधित दिशा-निर्देश दे रहे हैं.’ ये फिल्म ‘रेजीडेंट इविल’ का छठा सिक्वल है, जो अमेरिका में 27 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी.
 
IANS

Tags

Advertisement