अमेरिकी एक्ट्रेस मिला जोवोविच ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'रेजीडेंट इविल: द फाइनल चैप्टर' के सेट की एक फोटो शेयर की. वेबसाइट 'ऐसशोबिज डॉट कॉम' के अनुसार, फिल्म का सेट केपटाउन में लगा हुआ है. फोटो में एक्ट्रेस ऐली लार्टर और एक्टर इयोन मैकन नजर आ रहे हैं.