Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मशहूर पंजाबी सिंगर लाभ जंजुआ का निधन, फ्लैट में मिला शव

मशहूर पंजाबी सिंगर लाभ जंजुआ का निधन, फ्लैट में मिला शव

बॉलीवुड गायक 'लाभ जंजुआ' का निधन हो गया है. गुरुवार सुबह उनकी लाश मुंबई के गोरेगांव के बंगुर नगर इलाके में स्थित उनके घर में मिली है. खबर के अनुसार, सिंगर लब जंजुआ के घर जब उनकी नौकारानी पहुंची तो उसने सिंगर की लाश बेडरूम में में देखी. इस घटना के बाद लब जंजुआ की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है.

Advertisement
  • October 22, 2015 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. मशहूर पंजाबी गायक ‘लाभ जंजुआ’ का निधन हो गया है. गुरुवार सुबह उनकी लाश मुंबई के गोरेगांव के बंगुर नगर इलाके में स्थित उनके घर में मिली है. जंजुआ का शव उस वक्त मिला जब उनकी नौकारानी उनके रूम में पहुंची.

लाभ जंजुआ ने बॉलीवुड और पंजाबी में कई गाने गाए हैं. जंजुआ ने फिल्म ‘क्वीन’ का हिट सॉन्ग ‘लंदन ठुमकदा’ , रब्ब ने बना दी जोड़ी का ‘डांस से चांस’, पार्टनर का ‘सोणी दे नखरे’, सिंग इज़ किंग का ‘जी करदा’ जैसे कई हिट गाने गाए है. इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘सिंह इज ब्लींग’ में भी उन्होंने अपनी आवाज दी थी.

फिलहाल लाभ जंजुआ की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जंजुआ की अचानक मौत पर इंडस्ट्री के कई लोगों ने शोक जताया है. टिप्स इंडसट्रीज़ के चेयरमैन कुमार तौरानी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘शॉकिंग. लाभ जंजुआ मृत पाए गए. मंगलवार को उन्होंने मुझे कॉल किया था. हमें इस हफ़्ते मिलना था.’  

 

 

Tags

Advertisement