Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 1980 में आई ‘कर्ज’ के इस सुपरहिट गाने पर ‘टोटल धमाल’ मचाएंगे अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी संग ये स्टार्स…

1980 में आई ‘कर्ज’ के इस सुपरहिट गाने पर ‘टोटल धमाल’ मचाएंगे अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी संग ये स्टार्स…

इंदर कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म 'टोटल धमाल' में 1980 में आई हिट फिल्म 'कर्ज'के सुपरहिट गाने 'पैसा ये पैसा' फिर से रीक्रिएट किया जा रहा है. 'टोटल धमाल' में 'पैसा ये पैसा' गाने को अजय देवगन, माधुरी दीक्षित औरर अनिल कपूर पर फिल्माया गया है. 'टोटल धमाल' में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, रीतेश देशमुश अरशद वारसी, बोमन ईरानी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा लीड रोल में मौजूद हैं. टोटल धमाल 7 दिसंबर 2018 को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Total Dhamaal
  • April 23, 2018 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

साल में आई 1980 में आई सुभाष घई की हिट फिल्म ‘कर्ज’ का ‘पैसा ये पैसा’ तो आपको याद ही होगा. कर्ज फिल्म का यह गाना ऋषि कपूर पर फिल्माया गया था. अब ‘कर्ज’ फिल्म का यह गाना ‘पैसा ये पैसा’ आपको बहुत ही जल्द टोटल धमाल में भी आपको सुनाई देने वाला है. जी हां इन्द्र कुमार अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ में 80 के दशक के फैमस सॉन्ग को फिर से रीक्रिएट करके लेने वाले है. जो कि लोगों को फिर से इस गाने पर झूमने को मजबूर कर देगा.

‘टोटल धमाल’में यह गाना ‘पैसा ये पैसा’ अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, जावेद जाफरी, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा पर फिल्माया जाएगा. फिल्म कर्ज में यह गाना ‘पैसा ये पैसा’ किशोर कुमार की आवाज में गाया गया था. ‘टोटल धमाल’ में इस सुपरहिट गाने ‘पैसा ये पैसा’ गाने को नए रंग-रूप और अंदाज में फिल्माया जा रहा है. फिल्म में ये सभी स्टार ‘पैसा ये पैसा’ गाने पर जमकर थिरकते नजर आएंगे.  बता दें कि 2007 में आई फिल्म धमाल की सीक्वल ‘टोटल धमाल’ से बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक पहले ही सामने आ चुका है.

माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के फर्स्ट लुक की बात करें तो इसे देखकर 90s के अनिल और माधुरी की जोड़ी याद आ रही है. इस फोटो में दोनों उतने ही परफेक्ट दिख रहे हैं, जितने कि दो दशक पहले नजर आते थे. फर्स्ट लुक फोटो में जहां माधुरी दीक्षित महरुन कलर के गाउन में अपने जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं वहीं अनिल कपूर ग्रीन कलर से सूट में काफी जंच रहे हैं. माधुरी और अनिल कपूर की जोड़ी 18 साल पहले वाली ही जोड़ी लग रही है, जो कि कि सुपरहिट रही है. माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी ‘बेटा’, ‘राम लखन’, ‘तेजाब’, ‘जमाई राजा’ जैसी हिट फिल्में में साथ नजर आ चुके हैं. 

बता दें कि ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी ‘टोटल धमाल’ को इंदर कुमार निर्देशन कर रहे हैं तो वहीं अजय देवगन total dhamaal को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘टोटल धमाल’ में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रीतेश देशमुख, अरशद वारसी, बोमन ईरानी और जावेद जाफरी भी हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियो, अजय देवगन फिल्म्स समेत कई प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस total dhamaal 7 दिसंबर 2018 को रिलीज हो रही है.

Photos: शादी से पहले सोनम कपूर का सामने आया ट्रेडिशनल लुक, कांजीवरम साड़ी में लग रही हैं बेहद खूबसूरत

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के फर्स्ट लुक ने किया टोटल धमाल, आ गई बीते दिनों की याद

https://youtu.be/Jrr60abnsx4

 

Tags

Advertisement