मुंबई. फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ को आए हुए 17 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के डायरेक्टर करन जौहर इसे लेकर भावुक हो गए हैं. उन्होंने कहा इस फिल्म से उन्होंने मनोरंजन-जगत में अपनी यात्रा की शुरूआत की थी. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. शाहरुख ने फिल्म की ‘खूबसूरत यादों’ के लिए अपने साथी कलाकारों और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों का शुक्रिया अदा किया.
फिल्म की कहानी कॉलेज के दो दोस्त राहुल (शाहरुख खान) और अंजली (काजोल) की थी, जिसमें टीना (रानी मुखर्जी) नाम की लड़की के आने से दोनों की दोस्ती बदल जाती है. कई सालों बाद वह राहुल की बेटी की वजह से दोबारा मिलते हैं.
फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान भी नजर आए थे.
करन जौहर ने ट्विटर पर लिखा है कि फिल्म, ‘कुछ कुछ होता है’ को 17 साल पूरे. जहां से मेरी यात्रा शुरू हुई’
शाहरुख खान ने भी ट्विटर पर लिखा, ‘फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 17 साल. करन जौहर, संतोष, जतिन-ललित, सलमान खान, फरीदा जलाल जी, अनुपम खेर, जॉनी लीवर, सना, काजोल, रानी मुखर्जी एवं अन्य सभी का धन्यवाद. बहुत सुंदर यादें जुड़ी हैं.’