Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका ने जीता एमटीवी एमाज का बेस्ट इंडिया एक्ट

प्रियंका ने जीता एमटीवी एमाज का बेस्ट इंडिया एक्ट

बॉलीवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने 2015 एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्डस (एमाज) में बेस्ट इंडिया एक्ट वर्ग का अवार्ड जीता है. प्रियंका ने मोनिका डोगरा, योर चिन, दि स्का वेंजर्स और इंडस क्रीड जैसे प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता

Advertisement
  • October 17, 2015 10:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने 2015 एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्डस (एमाज) में बेस्ट इंडिया एक्ट वर्ग का अवार्ड जीता है. प्रियंका ने मोनिका डोगरा, योर चिन, दि स्का वेंजर्स और इंडस क्रीड जैसे प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार जीता. इस पुरस्कार को जीतने के बाद अब अभिनेत्री वर्ल्डवाइड एक्ट : अफ्रीका/इंडिया के लिए भेजा जाएगा.
 
इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए अंग्रेजी चैनल-वियाकॉम 18 के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रमुख, फेरजाद पालिया ने कहा, ‘प्रियंका के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रशंसक हैं और हमें गर्व है कि उन्होंने यह पुरस्कार जीता’. पालिया ने सभी से प्रियंका को वर्ल्डवाइड एक्ट का विजेता बनाने में मदद का आग्रह किया और सभी से वोट करने के लिए कहा.
 
इसके लिए 24 अक्टूबर तक एमटीवी एमाज की वेबसाइट पर वोट किए जा सकते हैं. मिलान में 26 अक्टूबर को होने वाले पुरस्कार समारोह की मेजबानी गायक एंड शीरान और मॉडल रुबी रोज करेंगे. भारत में इस पुरस्कार समारोह का प्रसारण टेलीविजन चैनल-वीएच1 पर होगा. इस समारोह में तोरी कैली, जेम्स बे, एड शीरान जैसे कई सितारे परफार्म करेंगे.
 

Tags

Advertisement