Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या आपने सुना तमाशा का नया गाना ‘अगर तुम साथ हो…’ ?

क्या आपने सुना तमाशा का नया गाना ‘अगर तुम साथ हो…’ ?

मुंबई. रणबीर कपूर और दीपिका पादूकोण की अगली फिल्म ‘तमाशा’ का नया गाना ‘अगर तुम साथ हो…’ रिलीज हो गया है. दर्शक इस गाने को काफी पसंद भी कर रहे हैं. ‘अगर तुम साथ हो…’ गाने को अल्का याग्निक और अरिजीत सिं ने अपनी आवाज़ दी है. बता दें कि इमतियाज अली के निर्देशन में […]

Advertisement
  • October 17, 2015 6:45 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. रणबीर कपूर और दीपिका पादूकोण की अगली फिल्म ‘तमाशा’ का नया गाना ‘अगर तुम साथ हो…’ रिलीज हो गया है. दर्शक इस गाने को काफी पसंद भी कर रहे हैं. ‘अगर तुम साथ हो…’ गाने को अल्का याग्निक और अरिजीत सिं ने अपनी आवाज़ दी है. बता दें कि इमतियाज अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ए.आर रहमान ने म्यूजिक दिया है.

फिल्‍म में कुल 9 गाने हैं. इससे पहले फिल्‍म का ‘मटरगश्‍ती…’ गाना रिलीज हो गया है. इस गाने को लकी अली ने आवाज दी है. इस गाने में दर्शकों ने रणबीर-दीपिका की कैमस्‍ट्री को खासा पसंद किया है. रणबीर-दीपिका की जोड़ी इससे पहले फिल्‍म ‘ये जवानी है दीवानी’ में नजर आ चुकी है. 

Tags

Advertisement