Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बार डांस से बैन का हटना एक पॉजिटिव सोच: इम्तियाज अली

बार डांस से बैन का हटना एक पॉजिटिव सोच: इम्तियाज अली

फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने मुंबई में बार डांस पर पाबंदी हटाने का स्वागत किया है. इम्तियाज ने 'वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार' फिल्म के संगीत लॉन्च पर कहा कि मुंबई में डांस बार का फिर से खुलना एक पॉजिटिव सोच है.

Advertisement
  • October 16, 2015 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने मुंबई में बार डांस पर पाबंदी हटाने का स्वागत किया है. इम्तियाज ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार’ फिल्म के संगीत लॉन्च पर कहा कि मुंबई में डांस बार का फिर से खुलना पॉजिटिव सोच है.
 
इम्तियाज कहा कि ऐसे कई लोग हैं जिनकी आजीविका इससे जुड़ी है. जब किसी की आजीविका के साधन बंद हो जाते हैं तो बुरा लगता है. डांस बार विवादास्पद हैं लेकिन यह ठीक है कि किसी की आजीविका पर लगी रोक हट रही है.
 
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार का फैसला पलटते हुए बार डांस पर लगे बैन को हटा दिया था. कोर्ट ने कहा था कि बार डांस के चलते महिलाओं के सम्मान में कमी न आए इसके लिए पुलिस नजर रखे. इस मामले में आगे की सुनवाई 5 नवंबर को होगी.

Tags

Advertisement