Advertisement

गुलशन की बेटी खुशहाली का डेब्यू सॉन्ग रिलीज

टी-सीरीज के फाउंडर और बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता गुलशन कुमार की बेटी खुशहाली 'मैंनू इश्क दा लग्या रोग' वीडियो सॉन्ग से डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement
  • October 16, 2015 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. टी-सीरीज के फाउंडर और बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता गुलशन कुमार की बेटी खुशहाली ‘मैंनू इश्क दा लग्या रोग’ वीडियो सॉन्ग से डेब्यू कर रही हैं.
 
आपको बता दें कि टी-सीरीज एक बार फिर ‘मैंनू इश्क दा लग्या रोग’ गाने को लेकर हाजिर है. यह गाना 1991 में आई आमिर खान औऱ पूजा भटट् की फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ का है. इस गाने में खुशहाली नए अंदाज में दिखाई देंगी. खुशहाली इस गाने में डेब्यू कर अपने पिता को श्रद्धांजली दे रही हैं.
 
इससे पहले भी टी-सीरीज ने ‘धीरे धीरे से’ गाने का रीमेक लॉन्च कर चुका है. इसे हनी सिंह ने गाया था जो रितिक रौशन और सोनम कपूर पर फिल्माया गया था. इस गाने ने लोगों के बीच खूब धूम मचाई.
 
देखें वीडियो :

Tags

Advertisement