मुंबई. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन के दौरान ट्विटर पर निशाना बनाए गए अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि उन्हें किसी के सामने अपनी देशभक्ति को साबित करने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जिस तरह से रिर्पोटिंग की गई. उससे वह बहुत व्यथित हैं.
शाह ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘मेरा नाम नसीरुद्दीन शाह है और मेरा मानना है कि इसी कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. यदि इसके अलावा कुछ और होता तो उस बात पर इतनी खबर नहीं बनती जो मैंने कही थी. बुक लॉन्चिंग के दौरान मौजूद कई बुद्धिजीवियों ने बहुत सी महत्वपूर्ण बातें रखी थी जिसे अनदेखा कर दिया गया लेकिन जो मैंने कहा उसे सबके सामने गलत तरीके से पेश किया गया. ‘
उन्होंने कहा, ‘घृणा फैलाने वालों के पास दुर्भाग्य से वह स्थान है और वह इस स्थिति में हैं कि उनकी आवाज सुनी जा सकती है. वे खबर को अलग रुप देने की स्थिति में हैं. मुझे अपनी देशभक्ति को किसी के सामने साबित करने की जरुरत नहीं है. ‘