Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • देखिए, शानदार के जबर्दस्त प्रमोशन में शाहिद ले रहें हैं मजे

देखिए, शानदार के जबर्दस्त प्रमोशन में शाहिद ले रहें हैं मजे

  मूंबई. फिल्म ‘शानदार’ के प्रोमोशन में एक्टर शाहिद कपूर को मजा आ रहा है. शाहिद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ज़िन्दगी में पहली बार मुझे फ़िल्म प्रचार में मज़ा आ रहा है. हमेशा ऐसा सोचता था कि हर बार मीडिया के सामने जाओ, उनके वही एक जैसे सवालों के जवाब दो. लेकिन […]

Advertisement
  • October 14, 2015 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
 
मूंबई. फिल्म ‘शानदार’ के प्रोमोशन में एक्टर शाहिद कपूर को मजा आ रहा है. शाहिद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ज़िन्दगी में पहली बार मुझे फ़िल्म प्रचार में मज़ा आ रहा है. हमेशा ऐसा सोचता था कि हर बार मीडिया के सामने जाओ, उनके वही एक जैसे सवालों के जवाब दो. लेकिन शानदार के प्रचार के दौरान सब कुछ बदल गया है. मैं पहली बार मज़ा ले रहा हूं क्योंकि इस बार मैं पत्रकारों के साथ और पत्रकार मेरे साथ खूब हंसी मज़ाक कर रहे हैं.’
 
शाहिद ने बताया, ‘इस बार प्रमोशन में इतना मज़ा आ रहा है कि मैं ख़ुद अपनी टीम से कह रहा हूं कि चलो ये प्रोमो या ये ट्रेलर रिलीज़ करते हैं. इनके साथ योजना भी बना रहा हूं और ये सब इसलिए क्योंकि मुझे इस बार अच्छा लग रहा है.’

 

Tags

Advertisement