Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बेटे के श्राद्ध के लिए सिल्वेस्टर ने परिवार को भेजा हरिद्वार

बेटे के श्राद्ध के लिए सिल्वेस्टर ने परिवार को भेजा हरिद्वार

सिल्वेस्टर स्टैलोन ने अपने बेटे सेज स्टेलोन के श्राद्ध के लिए परिवार को हरिद्वार भेजा है. हरिद्वार के सती घाट पर एक बड़े महाऋषि के कहने पर उन्होंने अपने छोटे भाई माइकल स्टेलोन को सपरिवार हरिद्वार भेज दिया. इसके अलावा माइकल की पत्नी मिशेल, रशियन फिल्म स्टार एलेक्सी और उनकी पत्नी ओलगा भी उनके साथ थीं. हालांकि सिल्वेस्टर कुछ जरूरी काम की वजह से हरिद्वार नहीं जा सके.

Advertisement
  • October 14, 2015 4:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
देहरादून. सिल्वेस्टर स्टैलोन ने अपने बेटे सेज स्टेलोन के श्राद्ध के लिए परिवार को हरिद्वार भेजा है. हरिद्वार के सती घाट पर एक बड़े महाऋषि के कहने पर उन्होंने अपने छोटे भाई माइकल स्टेलोन को सपरिवार हरिद्वार भेज दिया. इसके अलावा माइकल की पत्नी मिशेल, रशियन फिल्म स्टार एलेक्सी और उनकी पत्नी ओलगा भी उनके साथ थीं. हालांकि सिल्वेस्टर कुछ जरूरी काम की वजह से हरिद्वार नहीं जा सके. 
 
आपको बता दें कि सिल्वेस्टर के बेटे सेज की 2012 में ड्रग्स ओवरडोज से मृत्यु हो गयी थी. उनके 36 साल के बेटे की लाश  लांस एंजेल्स स्थित उनके अपने घर में  ही मिली थी. 
 

Tags

Advertisement