Advertisement

बिग बॉस 9. अरविंद वेगड़ा ने सबकी नींद उड़ाई

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 9 में पहली ही रात प्रतियोगी अरविंद वेगड़ा के खराटों ने सबकी नींद उड़ा दी. अगर वे अकेले होते तो बाहर जा कर भी सो सकते थे लेकिन नियम के हिसाब से उनके जोड़ीदार अंकित गेरा को भी साथ जाना पड़ता.

Advertisement
  • October 13, 2015 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 9 में पहली ही रात प्रतियोगी अरविंद वेगड़ा के खराटों ने सबकी नींद उड़ा दी. अगर वे अकेले होते तो बाहर जा कर भी सो सकते थे लेकिन नियम के हिसाब से उनके जोड़ीदार अंकित गेरा को भी साथ जाना पड़ता. सीजन के नए ट्वीस्ट के हिसाब से इस बार प्रतियोगियों को जोड़ियों में रहना है जिसमें उन्हें खाना-पीना, उठना-बैठना और करीब हर काम साथ में ही करना है. 
 
शो के शुरु में ही प्रतियोगियों को बड़ा झटका लगा कि हर जोड़ी में से किसी एक को ही उनका सामान मिलेगा दूसरे को नहीं.
 
ये हैं बिग बॉस की जोड़ियां:
अरविंद वेगडा-अंकित गेरा
विकास भल्ला-युविका चौधरी
रूपाली त्यागी-दिग्यांगना
किश्वर मर्चेंट-अमन वर्मा
सुयश राय-रिमी सेन
रॉशेल राव-प्रिंय नरूला
मंदाना करीमी-कीथ सिक्वेरिया
 

Tags

Advertisement