Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंग्लिश बोलने में आती थी प्रॉब्लम, पर कभी हार नहीं मानी: कंगना

इंग्लिश बोलने में आती थी प्रॉब्लम, पर कभी हार नहीं मानी: कंगना

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के सितारे इन दिनों बुलंद हैं. कंगना की लाइफ में पिछले 10 सालों में काफी कुछ बदला है. पर क्या आप जानते हैं कि कंगना को शुरूआत में अंग्रेजी बोलने में काफी दिक्कत आती थी और कई बार तो वे अपनी खराब अंग्रेजी की वजह से हंसी का पात्र भी बनी. उन्होंने कभी हार नहीं मानी और खुद में अपना भरोसा कभी नहीं खोया.

Advertisement
  • October 13, 2015 6:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लंदन. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के सितारे इन दिनों बुलंद हैं. कंगना की लाइफ में पिछले 10 सालों में काफी कुछ बदला है. पर क्या आप जानते हैं कि कंगना को शुरूआत में अंग्रेजी बोलने में काफी दिक्कत आती थी और कई बार तो वे अपनी खराब अंग्रेजी की वजह से हंसी का पात्र भी बनी. उन्होंने कभी हार नहीं मानी और खुद में अपना भरोसा कभी नहीं खोया.

लंदन में वुमैन इन द वर्ल्ड समिट में कंगना ने बताया कि उन्होंने हर जगह बाधाओं का सामना किया चाहे वह परिवार हो या बॉलीवुड. कंगना ने माना कि बॉलीवुड फिल्मों में महिलाओं को किसी सामान की तरह दिखाया जाता है. मुझे नहीं लगता कि हम जो करते हैं, उसके लिए हमें किसी की मंजूरी की जरूरत है. महिलाओं के लिए यह ज्यादा जरूरी है कि वह जो करें उसे किसी दूसरे के मंजूर करने से पहले वह खुद मंजूरी दें. दूसरों का नजरिया तो हमेशा बदलता रहता है.

Tags

Advertisement