महेश भट्ट का शिवसेना को जवाब, पाक कलाकारों संग करेंगे नाटक

मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट 'मिलने दो' नाम से एक नाटक बनाने जा रहे हैं इस नाटक की खासियत यह है कि इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के कलाकार भूमिका निभाएंगे.

Advertisement
महेश भट्ट का शिवसेना को जवाब, पाक कलाकारों संग करेंगे नाटक

Admin

  • October 11, 2015 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट ‘मिलने दो’ नाम से एक नाटक बनाने जा रहे हैं इस नाटक की खासियत यह है कि इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के कलाकार भूमिका निभाएंगे. यह नाटक एक प्रेम कहानी पर आधारित होगी. असल में शिवसेना के पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किए जाने के बाद महेश भट्ट ने यह नाटक करने का फैसला किया है. 
 
पाकिस्तान का मशहूर रेवोल्यूशनरी म्यूजिकल बैंड ‘लाल बैंड’ इस नाटक में संगीत देगा. बता दें कि ‘हमारी अधूरी कहानी’ फिल्म की राइटर सुहरिता ने यह नाटक लिखा है. नाटक में मुख्य भूमिका पाकिस्तान के कलाकार इमरान जाहिद निभा रहें हैं. इन्होंने अपने एक इन्टरव्यू में कहा ‘मेरे लिए अमन की किरण अखबारों की महज कुछ तस्वीरें और लेख नहीं हैं. हम जैसे हैं हमें उसी रूप में एक-दूसरे का सम्मान करना और जुड़ना चाहिए.’
 
 

Tags

Advertisement