चेन्नई. तमिल की मशहूर एक्ट्रेस मनोरमा का शनिवार को निधन हो गया है. मनोरमा को सांस लेने में दिक्कत थी. इसकी वजह से वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. आज देर रात उनका निधन हो गया. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
थिएटर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मनोरमा ने अपनी पहली फिल्म ‘मालैयित्ता मंगई’ से लेकर अपनी आखिरी फिल्म ‘सिंघम टू’ (तमिल) तक अपनी एक्टिंग से सबका दिल जिता. इसके अलावा मनोरमा तमिल समेत पांच भाषाओं में कुल 1200 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी थीं. इसके अलावा उन्हें पद्म श्री अवार्ड भी मिला था.
उन्होंने तमिलनाडु के पांच सीएम अन्ना दुराई, एमजी रामचंद्रन, एम करुणानिधि, एनटी रामा राव और जयललिता के अलावा शिवाजी गणेशन, नागेश, तेंगाई श्रीनिवासन, कमल हासन और रजनीकांत जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया.