Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान की सुल्तान देखी तो आमिर की दंगल की जरुरत ही न पड़े !

सलमान की सुल्तान देखी तो आमिर की दंगल की जरुरत ही न पड़े !

मुंबई. सलमान खान और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान की फिल्में इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान और आमिर दंगल की शुटिंग में वयस्त हैं.लेकिन आपको बता दें कि आमिर और सलमान की आने वाली फिल्मों में कई चीजें मिलती जुलती है.    आप को ये जानकर हैरानी […]

Advertisement
  • October 10, 2015 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. सलमान खान और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान की फिल्में इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान और आमिर दंगल की शुटिंग में वयस्त हैं.लेकिन आपको बता दें कि आमिर और सलमान की आने वाली फिल्मों में कई चीजें मिलती जुलती है. 
 
आप को ये जानकर हैरानी होगी की दोनों फिल्मों की कहनी एक ही विषय पर आधारित है. ये दोनों फिल्में कुस्ती पर आधारित है. सुल्तान 40 साल के हरियाणवी रेसलर सुल्तान अली खान पर आधारित है वहीं दंगल 50 साल के रेसलर महावीर सिंह फोगत पर आधारित है. 
 
बता दें कि दोनों ही फिल्मों की शुटिंग भी एक जैसी लोकेशन पंजाब और हरियाणा में होनी थी लेकिन बाद में सलमान ने अपनी फिल्म की लोकेशन बदलकर करजात कर दी. इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि दोनों सुपरस्टारों की फिल्म का कलाइमेक्स भी एक जैसा है. सुलतान में सलमान आखिर में अपने बेटे और दंगल में आमिर अपनी बेटी से कुश्ती लड़ते हुए नज़र आएंगे.
 

Tags

Advertisement