मुंबई. भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जि ने फिल्म ‘तलवार’ को देखने की इच्छा जताई है. जिसकी स्क्रीनिंग का आयोजन राष्ट्रपति भवन किया जाएगा. ‘तलवार’ नोएडा में हुए आरुषि हत्याकांड पर बनी है. जिसके लिए आरुषि के मां-बाप जेल में सजा काट रहे हैं.
बता दें कि यह हाई-प्रोफाइल मर्डर केस काफी टाइम तक हेडलाइंस में बना रहा था. मेघना गुलज़ार की निर्देशित इस फिल्म में इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा और नीरज काबी लीड़ रोल में नजर आ रहे है. इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग विशाल भारद्वाज ने की है.
बीते शुक्रवार रिलीज़ हुई फिल्म ‘तलवार’ की निर्देशिका मेघना ने बताया है कि ‘हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है कि राष्ट्रपति इस फिल्म को देखना चाहते हैं. हमारे पास फोन आया था और हम उनके लिए राष्ट्रपति भवन में एक शो का आयोजन करने जा रहे हैं.’ 25 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन में इस फिल्म ‘तलवार’ की स्क्रीनिंग होगी.