Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लीक्ड ! ‘झलक दिखला जा’ शो के बने विनर फैजल खान

लीक्ड ! ‘झलक दिखला जा’ शो के बने विनर फैजल खान

मुबंई. अगर आप झलक दिखला जा के फैन हैं और आप डेली पूरे एक्साइटमेंट के साथ शो देखते हैं. आपको इस बात की फिक्र है कि शो में क्या हो रहा है, क्या नहीं? तो यह खबर आपके लिए शो के बारे में एक जरूरी जानकारी हो सकती है. इस शो के विनर फैजल खान […]

Advertisement
  • October 8, 2015 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुबंई. अगर आप झलक दिखला जा के फैन हैं और आप डेली पूरे एक्साइटमेंट के साथ शो देखते हैं. आपको इस बात की फिक्र है कि शो में क्या हो रहा है, क्या नहीं? तो यह खबर आपके लिए शो के बारे में एक जरूरी जानकारी हो सकती है. इस शो के विनर फैजल खान बन गए हैं. शो के विनर की घोषणा वीकेंड के एंड में ही होनी थी. 
 
शो के विनर का नाम अनाउंस होने से पहले ही इस्ट्राग्राम पर शो के विनर की पिक्चर अपलोड कर दी गई. पिछली रात को ही शो का फाइनल एपिसोड शूट किया गया था. शो के सुपर फिनाले में शानदार मूवी के स्टार आलिया भट्ट और शाहिद कपूर दिखाई दे रहे हैं. 

Tags

Advertisement