Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दादरी हिंसा: पाकिस्तानी कहने पर फरहान ने दिया ‘धांसू’ जवाब

दादरी हिंसा: पाकिस्तानी कहने पर फरहान ने दिया ‘धांसू’ जवाब

दादरी. दादरी हिंसा पर अभिनेता फरहान अख्तर द्वार लिखी गई फेसबुक पोस्ट पर एक यूजर द्वारा बेतुकी टिप्पणी पर फरहान ने करारा जवाब दिया है. एक फेसबुक यूजर के द्वारा उन्हें पाकिस्तानी कहे जाने पर फरहान ने लिखा  ‘मैं उम्मीद करता हूं कि आपके पास दिमाग आ जाए, हालांकि मुझे नहीं लगता करि आपके पास […]

Advertisement
  • October 7, 2015 7:31 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
दादरी. दादरी हिंसा पर अभिनेता फरहान अख्तर द्वार लिखी गई फेसबुक पोस्ट पर एक यूजर द्वारा बेतुकी टिप्पणी पर फरहान ने करारा जवाब दिया है. एक फेसबुक यूजर के द्वारा उन्हें पाकिस्तानी कहे जाने पर फरहान ने लिखा  ‘मैं उम्मीद करता हूं कि आपके पास दिमाग आ जाए, हालांकि मुझे नहीं लगता करि आपके पास दिमाग आएगा फिर भी ऑल दा बैस्ट’. 
 
दरअसल फरहान ने दादरी हिंसा की आलोचना करते हुए लिखा था कि दादरी में हुए 50 साल के एक व्यक्ति की भीड़ द्वारा हत्या पर लिखा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर यह संदेश देना चाहिए कि इस तरह की हरकत को हमारे देश में कभी भी बर्दाश्त नही किया जाएगा. 
 
क्या लिखा था फेसबुक यूजर ने?
इस पर एक यूजर ने सवाल किया कि कल आप दादरी हिंसा पर रो रहे थे वहीं आपके भाई ने एक बच्ची की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने बुर्का नहीं पहना था, पाकिस्तानी अख्तर, आप इस बारे में कुछ कहना चाहेंगे ?
 

Tags

Advertisement