Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘सिंह इज ब्लिंग’ बनी अक्षय की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

‘सिंह इज ब्लिंग’ बनी अक्षय की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाकेदार ओपिंगन की है. फिल्म ने अपने पहले ही दिन 20.67 करोड़ रुपये की कमाई की. प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म अभिनेता की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.

Advertisement
  • October 4, 2015 10:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपिंगन की है. फिल्म ने अपने पहले ही दिन 20.67 करोड़ रुपये की कमाई की. प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म अभिनेता की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.
 
एक बयान के मुताबिक, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पान्स मिला है.  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है. 
 
फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में एमी जैकसन, के के मेनन और लारा दत्ता भी लीड रोल में हैं. फिल्म में अक्षय, रफ्तार सिंह के रोल में हैं. फिल्म हफ्ते के अंत तक दोगुनी कमाई कर सकती है क्योंकि इसका मुकाबला इरफान खान और कोंकणा सेन अभिनीत फिल्म ‘तलवार’ के अतिरिक्त किसी अन्य फिल्म से नहीं है. ‘तलवार’ ने शुक्रवार को तीन करोड़ रुपये कमाए.
 
फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ प्रभुदेवा के साथ अक्षय की दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने 2012 में एक्शन मसाला फिल्म ‘राउडी राठौर’ में काम किया था. 
 

Tags

Advertisement