Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गुजराती मॉडल अवनी का बयान, मैं मोदी की ही बेटी हूं !

गुजराती मॉडल अवनी का बयान, मैं मोदी की ही बेटी हूं !

मुंबई. मधुर भंडराकर की फिल्‍म कैलेंडर गर्ल्स की अभिनेत्री अवनी मोदी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी हैं. नवभारत टाइम्‍स डॉटकॉम में छपे एक साक्षात्‍कार के मुताबिक अवनी से जब सवाल किया गया कि क्या आप नरेंद्र मोदी की रिश्तेदार हैं तो इस पर अवनी ने कहा कि मैं मोदी सर […]

Advertisement
  • October 2, 2015 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. मधुर भंडराकर की फिल्‍म कैलेंडर गर्ल्स की अभिनेत्री अवनी मोदी ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी हैं. नवभारत टाइम्‍स डॉटकॉम में छपे एक साक्षात्‍कार के मुताबिक अवनी से जब सवाल किया गया कि क्या आप नरेंद्र मोदी की रिश्तेदार हैं तो इस पर अवनी ने कहा कि मैं मोदी सर की ही बेटी हूं और इसमें झूठ ही क्‍या है?
 
अवनी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के समय एक विदेशी ने भी यही सवाल किया था. उन्होंने कहा कि मैं ही नहीं, देश की हर बेटी के लिए मोदी पिता के समान ही तो हैं.

Tags

Advertisement