Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फैन के ‘कड़वे’ सवाल पर शाहरूख का ‘तीखा’ जवाब

फैन के ‘कड़वे’ सवाल पर शाहरूख का ‘तीखा’ जवाब

मुंबई. किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं. ट्विटर पर बातचीत के दौरान किंग खान की एक प्रशंसक अक्षिता गांधी ने शाहरुख़ से पूछा की ‘क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है’ ?  प्रशंसक के इस सवाल पर किंग खान भी चुप बैठने वाले नहीं थे. उन्होंने ने […]

Advertisement
  • October 2, 2015 4:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं. ट्विटर पर बातचीत के दौरान किंग खान की एक प्रशंसक अक्षिता गांधी ने शाहरुख़ से पूछा की ‘क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है’ ?  प्रशंसक के इस सवाल पर किंग खान भी चुप बैठने वाले नहीं थे. उन्होंने ने भी फैन के ‘कड़वे’ सवाल ‘तीखा’ जवाब दिया.

शाहरुख़ ने ट्वीट कर जवाब दिया कि ‘वो तो पता नहीं पर तेरी किसी चीज में मिर्ची जरूर है. इस पर अक्षिता ने भी स्पष्ट करते हुए लिखा, ‘शाहरुख, वह एक बहुत ही मजेदार सवाल था लेकिन आपने इसे बहुत ही असभ्य और भद्दा बना दिया.’

 

Tags

Advertisement