Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • साउथ के सुपरस्टार्स पर इनकम टैक्स की नज़र टेढ़ी

साउथ के सुपरस्टार्स पर इनकम टैक्स की नज़र टेढ़ी

तमिल के एक्टर विजय समेत तीन और सुपर स्टारों के घर पर आयकर विभाग ने छापे मारे.

Advertisement
  • October 1, 2015 4:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चेन्नई. तमिल के एक्टर विजय समेत तीन और सुपर स्टारों के घर पर आयकर विभाग ने छापे मारे. छापे मारी की ये कार्रवाई विजय की आने वाली नई फिल्म ‘पुली’ के रिलीज से दो दिन पहले हुई. इस फिल्म में श्रीदेवी और कमल हसन ने काम कर रहे है. इस शुक्रवार ये फिल्म रिलीज होगी.
 
आयकर टीमें एक्टर विजय के अलावा ऐक्ट्रेस नयनतारा और सामंथा के तमिलनाडु, केरल व हैदराबाद आवासों पर जा पहुंची. घरो के अलावा उनके और दूसरे ठिकानों पर भी छापा मारा. आयकर के छापे पुली फिल्म के निर्माताओं के ठिकानों पर भी मारा गया. सुनने में ये भी आया है कि फिल्म से जुड़े लोगों के 32 ठिकानों पर भी छापेमारी की गई.

Tags

Advertisement