Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • निर्देशक का खुलासा, आरुषि के मम्मी-पापा ने फिल्म के लिए ली मोटी रकम !

निर्देशक का खुलासा, आरुषि के मम्मी-पापा ने फिल्म के लिए ली मोटी रकम !

मुंबई. नोएडा के चर्चित आरुषि हत्याकांड पर बनी निर्देशक मनीष गुप्ता की आने वाली फिल्म ‘तलवार’ के बारे में खुलासा करते हुए निर्देशक ने कहा है कि तलवार दंपति ने इस फिल्म की कहानी के अधिकार देने के लिए एक बड़ी रकम ली है.   एक सवाल के जवाब में मनीष ने कहा, “तलवार दंपति […]

Advertisement
  • September 30, 2015 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. नोएडा के चर्चित आरुषि हत्याकांड पर बनी निर्देशक मनीष गुप्ता की आने वाली फिल्म ‘तलवार’ के बारे में खुलासा करते हुए निर्देशक ने कहा है कि तलवार दंपति ने इस फिल्म की कहानी के अधिकार देने के लिए एक बड़ी रकम ली है.
 
एक सवाल के जवाब में मनीष ने कहा, “तलवार दंपति ने फिल्म के निर्माताओं से बड़ी रकम लेकर उन्हें कहानी के अधिकार बेचे हैं. इतना ही नहीं, इस फिल्म में उनका यह नजरिया भी पेश किया गया है कि वे बेगुनाह हैं और उन्हें फंसाया गया है.”
मनीष ने कहा, “फिल्म में उनके परिवार के उपनाम ‘तलवार’ के इस्तेमाल पर भी उन्होंने कोई आपत्ति नहीं की. इसमें कोई शक नहीं कि उनकी इजाजत ली गई थी.”
 
 
मनीष ने कहा कि उनकी फिल्म ‘रहस्य’ के बारे में डॉ. राजेश और नूपुर तलवार ने बयान दिया था कि यह फिल्म पूरी तरह एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है. लेकिन बाद में तलवार दंपति ने उनकी फिल्म पर आपत्ति करते हुए मामला दर्ज करा दिया, जिस कारण उनकी फिल्म ग्यारह महीने अदालती कार्यवाही में अटकी रही. 
 
 
आरुषि की ताई वंदना तलवार ने दी दो किताब-
 
निर्देशक ने दावा किया कि आरुषि की ताई वंदना तलवार ने उन्हें इस मामले से संबंधित अपनी स्वलिखित दो पुस्तिकाएं भी दी हैं.
उन्होंने ने कहा, “पुस्तिकाओं में लिखा है कि तलवार दंपति बेकसूर हैं और सीबीआई ने इस मामले में उन्हें फंसाया है. मैंने उनका प्रस्ताव अस्वीकार करते हुए उन्हें बता दिया था कि मैं यह फिल्म मनोरंजन के लिए बना रहा हूं, लोगों के नजरिए को प्रभावित करने के लिए नहीं. वे चाहते थे कि फिल्म में हम उन्हें बेकसूर दिखाएं.’
 
गुप्ता ने कहा कि इन सब परेशानियों के बावजूद उनकी फिल्म ‘रहस्य’ को काफी सराहा गया और वह बॉक्स ऑफिस पर 100 दिनों तक चली. इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा और तब्बू अभिनीत ‘तलवार’ 2 अक्टुबर को रिलीज होने जा रही है.-IANS
 
 
 

Tags

Advertisement