Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रहमान की आवाज के साथ मुंबई फिल्म फेस्टिवल को मिला पहला सिग्नेचर ट्यून

रहमान की आवाज के साथ मुंबई फिल्म फेस्टिवल को मिला पहला सिग्नेचर ट्यून

मुंबई. ऑस्कर विनर सिंगर ए.आर. रहमान ने 17वें जियो एमएएमआई मुंबई फिल्म फेस्टिवल के लिए सिग्नेचर सॉन्ग तैयार किया है. यह पहली बार है जब इस फेस्टिवल में सिग्नेचर ट्यून सुनाई पड़ेगा. रहमान ने बताया,’17वां जियो एमएएमआई मुंबई फिल्मोत्सव का ताल्लुक रचना करने, जश्न मनाने और सिनेमा का विकास करने से है. मैं उत्सव का […]

Advertisement
  • September 29, 2015 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. ऑस्कर विनर सिंगर ए.आर. रहमान ने 17वें जियो एमएएमआई मुंबई फिल्म फेस्टिवल के लिए सिग्नेचर सॉन्ग तैयार किया है. यह पहली बार है जब इस फेस्टिवल में सिग्नेचर ट्यून सुनाई पड़ेगा.

रहमान ने बताया,’17वां जियो एमएएमआई मुंबई फिल्मोत्सव का ताल्लुक रचना करने, जश्न मनाने और सिनेमा का विकास करने से है. मैं उत्सव का समर्थन करके बहुत खुश हूं. मैं भारत और मुंबई के लोगों के पहुंचने और इस अविश्वसनीय फिल्म उत्सव में शामिल होने की आशा करता हूं.’ जियो एमएएमआई मुंबई फिल्म फेस्टिवल 29 अक्टूबर से पांच नवंबर तक आयोजित होगा. रहमान की बनाई थीम सॉन्ग फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिखाई जाने वाली प्रोमो फिल्म के लिए होगा.

Tags

Advertisement