मुंबई: शुक्रवार को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गयी थी। इस बार सूराराई पोट्टरू और अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठपुरमुलु ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किये हैं, वहीं हिंदी फिल्मों में तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर और तुलसीदास जूनियर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अपनी जगह हासिल की। इनमें कुछ फिल्में ऐसी […]
मुंबई: शुक्रवार को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गयी थी। इस बार सूराराई पोट्टरू और अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठपुरमुलु ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किये हैं, वहीं हिंदी फिल्मों में तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर और तुलसीदास जूनियर ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अपनी जगह हासिल की। इनमें कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो आपने नहीं देखी होगी। खासकर, क्षेत्रीय भाषा की फिल्में जिनके बारे में आपको पता भी नहीं होगा।ऐसे में हम आपको बताते हैं ऐसी जबरदस्त फ़िल्में जिन्हे नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।अगर आपने इन फिल्मों को नहीं देखा है तो आप किस ओटीटी प्लेटफार्म पर ये फिल्में देख सकते हैं हम आपको बताते हैं।
अजय देवगन की तानाजी: द अनसंग वॉरियर फिल्म ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट पॉपुलर फिल्म और बेस्ट कॉस्ट्यूम श्रेणियों में तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। अजय देवगन ने बेस्ट एक्टर के लिए तीसरा नेशनल अवॉर्ड जीता है। ओम राउत निर्देशित फिल्म में काजोल फीमेल लीड रोल म नजर आयी थीं। 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
सूर्या की यह तमिल फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी, ये फिल्म जो जीआर गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगड़ा ने किया था। सूराराई पोट्टरू को बेस्टर एक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट स्क्रीनप्ले के पांच नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा गया। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं। हिंदी दर्शक इसे अंग्रेजी सबटाइटल के साथ देख सकते हैं।
बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड दिवंगत राजीव कपूर, संजय दत्त और बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव अभिनीत फिल्म ”तुलसीदास जूनियर” को मिला। यह फिल्म बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजीव कपूर की लास्ट फिल्म थी। फिल्म की कहानी 13 साल के लड़के के जीवन को दर्शाती है, जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेने मैदान पर उतरता है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को भूषण कुमार और आशुतोष गोवारिकर ने साथ में प्रोड्यूस किया था।
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील