मुंबई:आज दिल्ली में 68वें नेशनल फिल्म अवार्ड की घोषणा हो रही है, जिसमें देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है, राष्ट्रीय पुरस्कार फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है. इस बीच सबकी नजर बेस्ट एक्टर पर बनी हुई दिखी, जिसपर से सस्पेंस अब खत्म हो गया है. बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार […]
मुंबई:आज दिल्ली में 68वें नेशनल फिल्म अवार्ड की घोषणा हो रही है, जिसमें देशभर के कलाकारों को सम्मानित किया जा रहा है, राष्ट्रीय पुरस्कार फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है. इस बीच सबकी नजर बेस्ट एक्टर पर बनी हुई दिखी, जिसपर से सस्पेंस अब खत्म हो गया है. बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार अजय देवगन को उनकी फिल्म तानाजी के लिए मिला है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि अजय ने नेशनल अवार्ड जीता हो. जी हाँ! अजय पहले भी नेशनल अवार्ड जीत चुकें हैं.
आपको बता दें, ये कोई पहली बार नहीं था जब उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता हो. उन्होंने पहली बार साल 1998 में आई महेश भट्ट की फिल्म जख्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था. इस फिल्म के लिए भी उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
इसके बाद उन्हें साल 2002 में आई फिल्म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह में भगत सिंह की भूमिका के लिए दूसरी बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. और अब तीसरी बार उन्हें अपनी फिल्म तानाजी के लिए 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
अजय देवगन ने नेशनल अवॉर्ड जीतने पर अपनी बात रखी, उन्होंने कहा, “मैं 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में तानाजी-द अनसंग वॉरियर के लिए बेस्ट एक्टर जीतकर काफी खुश हूं. सूर्या ने सोरारई पोटारू के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता है. मेरी तरफ से आप सभी को धन्यवाद, सबसे पहले मेरी क्रिएटिव टीम, दर्शकों और मेरे फैंस का. मैं अपने माता-पिता और ईश्वर के आशीर्वाद का भी आभारी हूं। साथ ही सभी विनर्स को मेरी तरफ से बधाई.
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील