Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 14 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे है अनुभव सिन्हा

14 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे है अनुभव सिन्हा

फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा 14 साल बाद एक बार फिर से निर्देशकीय पारी की बागडोर संभालने जा रहे हैं वो 2001 में आई रोमांटिक फिल्म ‘तुम बिन’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं.

Advertisement
  • September 28, 2015 5:20 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
 
मुंबई.फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा 14 साल बाद एक बार फिर से निर्देशकीय पारी की बागडोर संभालने जा रहे हैं वो 2001 में आई रोमांटिक फिल्म ‘तुम बिन’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नए चेहरों को लिया जाएगा और अगले साल यूरोप में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.
 
अनुभव का कहना है कि हमने लगभग 2005 से 2006 के दौरान सीक्वल बनाने का काम शुरू किया और टी-सीरिज के CEO भूषण कुमार 2010 से ‘तुम बिन’का सीक्वल बनाने के लिए कह रहे हैं. उनका कहना है कि उस वक्त उनके पास कहानी का आइडिया नहीं था. उन्होंने कहानी चार महीने पहले लिखी है और फिल्म की घोषणा भी की है.
 
2001 में बनी ‘तुम बिन’ बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म में प्रियांशु चटर्जी, हिमांशु मलिक, संदाली सिन्हा और राकेश लिड रोल में थे. इस फिल्म का एक गाना ‘तूम बिन जिया जाए कैसे’ बहुत पसंद किया गया था.   

Tags

Advertisement