Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फेमस पॉप सिंगर शकीरा बोली, मां होना सबसे मुश्किल काम

फेमस पॉप सिंगर शकीरा बोली, मां होना सबसे मुश्किल काम

न्यूयॉर्क. लैटिन अमेरिका की जाने मानी पॉप सिंगर शकीरा का कहना है कि मां होना आसान नहीं है. वह इसे जीवन का सबसे मुश्किल काम मानती है. शकीरा के दो बेटे हैं.   पीपल डॉट कॉम की खबर के अनुसार शकीरा ने कहा, ‘मैं उन माओं में से हूं जो हर वक्त ऑनलाइन मदद और […]

Advertisement
  • September 26, 2015 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
न्यूयॉर्क. लैटिन अमेरिका की जाने मानी पॉप सिंगर शकीरा का कहना है कि मां होना आसान नहीं है. वह इसे जीवन का सबसे मुश्किल काम मानती है. शकीरा के दो बेटे हैं.
 
पीपल डॉट कॉम की खबर के अनुसार शकीरा ने कहा, ‘मैं उन माओं में से हूं जो हर वक्त ऑनलाइन मदद और जानकारी लेती रहती हैं और इसके लिए पढ़ती और शोध करती रहती हैं.’ शकीरा ने कहा, ‘मैं दुनिया के बड़े नेताओं से मिली हूं जिनके सामने थोड़ी घबराहट हो सकती है, लेकिन किसी भी चीज से मुझे इतनी घबराहट नहीं हुई जितनी मां बनने से हुई. मैं केवल दुनिया के इस मुश्किल काम में बेहतर होना चाहती हूं.’
 
बता दें कि शकीरा ने एक फिशर प्राइस के साथ मिलकर खिलौनों की एक श्रृंखला और एक एप भी तैयार किया है, जो बच्चों के पालन पोषण में मां की मदद करेगा.
 
IANS
 

Tags

Advertisement