Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुपरस्टार रजनी कांत की अगली फिल्म होगी काबली

सुपरस्टार रजनी कांत की अगली फिल्म होगी काबली

सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म का नाम 'काबली' होगा.

Advertisement
  • September 26, 2015 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चेन्नई.  सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म का नाम ‘काबली’ होगा. यह रजनीकांत की 159वीं फिल्म होगी. इस फिल्म की स्टोरी चेन्नई के मायलापुर के माफिया डॉन की रियल लाइफ पर बेस्ड होगी.
 
आपको बता दें कि फिल्म में रजनीकांत काबलीश्वरण का किरदार निभा रहे हैं और इसका नाम ‘काबली’ इसी से निकला है. रंजीत डायरेक्टेट ‘काबली’ की शूटिंग 17 सितंबर से मलेशिया में शुरू हो चुकी है. इसमें उनके साथ राधिका आप्टे, धनसिका और कलैअरसन भी हैं. फिल्म में म्यूजिक संतोष नारायण ने दिया है. इसके प्रोड्यूसर कलैपुलि एस. थानु हैं. अप्रैल 2016 तमिल नए साल के मौके पर यह फिल्म रिलीज होगी.
 
 
 

Tags

Advertisement