Advertisement

गौरव गेरा अब ‘चुटकी बजा के’ मचाएंगे धमाल

प्रसिद्ध हास्य कलाकार गौरम गेरा को एक नए टीवी शो 'चुटकी बजा के' में मेजबानी करते नजर आएंगे. वैसे तो उन्हे कई शो में दर्शकों का मनोरंजन करते देखा गया है कभी छुटकी, सुयश, शॉपकीपा और कई अन्य किरदारों में नजर आए है.

Advertisement
  • September 25, 2015 5:25 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रसिद्ध हास्य कलाकार गौरम गेरा को एक नए टीवी शो ‘चुटकी बजा के’ में मेजबानी करते नजर आएंगे. वैसे तो उन्हे कई शो में दर्शकों का मनोरंजन करते देखा गया है कभी छुटकी, सुयश, शॉपकीपा और कई अन्य किरदारों में नजर आए है.
 
गौरव का कहना है कि ‘छुटकी और शॉपकीपा’ के कॉन्सेप्ट को लोगों से इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी इस बारे में मैंने, कभी सोचा न था.’ इस शो का प्रसारण शुक्रवार को किया जाएगा.
 

Tags

Advertisement