मुंबई. निर्देशक चैतन्य तम्हाने की पहली मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ को ऑस्कर में ‘बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म’ वर्ग के लिए चुना गया है. मराठी फिल्म ‘कोर्ट’ ने बाहुबली, बजरंगी भाईजान ,पीकू और NH-10 जैसी प्रसिद्ध फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर की लिस्ट में जगह बनाई है. इस फिल्म को साल 2014 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया था.
17 सदस्यीय चयन समिति के अध्यक्ष अभिनेता फिल्म निर्माता अमोल पालेकर ने इस खबर कि पुष्टि की है. इस फिल्म को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में ‘लायन ऑफ द फ्यूचर’ अवार्ड सहित कई इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं. फिल्म को अब तक लगभग 18 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.IANS