Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रीदेवी का इंकार, बोलीं बेटी का फिल्मी करियर भाग्य भरोसे

श्रीदेवी का इंकार, बोलीं बेटी का फिल्मी करियर भाग्य भरोसे

मुंबई. मिस हवा हवाई के नाम से मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपनी बेटी जाह्नवी के फिल्मों में कदम रखने से इंकार कर दिया है. श्री देवी ने कहा कि जाह्नवी का फिल्मों में जाना भाग्य के भरोसे है.   श्रीदेवी का कहना है कि फिलहाल जाह्मवी फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखेंगी क्योंकि जाह्मवी ने […]

Advertisement
  • September 23, 2015 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. मिस हवा हवाई के नाम से मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपनी बेटी जाह्नवी के फिल्मों में कदम रखने से इंकार कर दिया है. श्री देवी ने कहा कि जाह्नवी का फिल्मों में जाना भाग्य के भरोसे है.
 
श्रीदेवी का कहना है कि फिलहाल जाह्मवी फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखेंगी क्योंकि जाह्मवी ने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन खत्म की है. श्री देवी ने कहा कि जाह्मवी ने अभी कोई फिल्म भी साईन नहीं की है. उन्होंने कहा कि अगर उनके भाग्य में एक्टर बनना हुआ तो वह बनेंगी. मैंने भी कभी एक्टर बनने का नहीं सोचा था.
 
बता दें कि फिलहाल श्रीदेवी अपनी आने वाली तमिल फिल्म ‘पुली’ को लेकर चर्चा में है इस फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म 1 अक्टूबर को तेलुगू और हिन्दी में रिलीज होगी.
 

Tags

Advertisement