Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान भी चांद नवाब की पिटाई से दुखी, फोन कर जाना हालचाल

सलमान भी चांद नवाब की पिटाई से दुखी, फोन कर जाना हालचाल

अपने बजरंगी भाई सलमान खान को यूं ही बड़े दिलवाला नहीं कहा जाता है. अपने फनी रिपोर्ट‍िंग एक्ट के बाद मशहूर हुए पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब की कल पुलिस के पिटाई किए जाने के बाद सलमान के फोन कर उनका हाल-चाल पूछा है. चांद नवाब की पिटाई एक स्टोरी करने के दौरान पाकिस्तानी रेलवे पुलिस के जवानों ने की थी.

Advertisement
  • September 23, 2015 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. अपने बजरंगी भाई सलमान खान को यूं ही बड़े दिलवाला नहीं कहा जाता है. अपने फनी रिपोर्ट‍िंग एक्ट के बाद मशहूर हुए पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब की कल पुलिस के पिटाई किए जाने के बाद सलमान के फोन कर उनका हाल-चाल पूछा है. चांद नवाब की पिटाई एक स्टोरी करने के दौरान पाकिस्तानी रेलवे पुलिस के जवानों ने की थी. 
 
सलमान खान ने कहा इस घटना ने चांद नवाब के फैंस के दिल तोड़ दिए. सिर्फ सलमान खान ही नहीं बजरंगी भाईजान में चांद नवाब की किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने भी चांद नवाब से बात की. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक चांद नवाब कराची के रेलवे स्टेशन पर रिपोर्टिंग कर रहे थे कि अचानक कराची रेलवे पुलिस ने उनकी एकाएक पिटाई करना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि चांद रेलवे में टिकट की घालामेली की खबर कवर करने गए थे.

Tags

Advertisement