Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 65th National Film Awards 2018 highlights: ‘न्यूटन’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, श्रीदेवी को ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

65th National Film Awards 2018 highlights: ‘न्यूटन’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, श्रीदेवी को ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 में सर्वश्रेष्ठ तेलुगू फिल्म का अवॉर्ड फिल्म गाजी को मिला है. इस फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में थीं. इस खुशखबरी को सुनकर मीडिया से एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कि वह इस खबर से बेहद खुश हैं कि गाजी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है.

Advertisement
  • April 13, 2018 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 की घोषणा शुरु हो चुकी है. इन महत्वपूर्ण पुरस्कारों के चयन के लिए तीन जूरी (फीचर फिल्म, नॉन-फीचर और सिनेमा राइटिंग ) बनाई गई. पुरस्कार चयनकर्ता ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की अलग-अलग श्रेणियों के अपनी रिपोर्ट सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को सौंपी. 65वें जूरी के अध्यक्ष शेखर कपूर को बनाया गया है. जिन्होंने निर्णायक मंडलों के साथ ये रिपोर्ट सौंपी. 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर्स को 3 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मानित किया जाएगा.

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 में सर्वश्रेष्ठ तेलुगू फिल्म का अवॉर्ड फिल्म गाजी को मिला है. इस फिल्म में तापसी पन्नू लीड रोल में थीं. इस खुशखबरी को सुनकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कहा कि वह इस खबर से बेहद खुश हैं कि गाजी को नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है.

65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मलयालम फिल्म निर्देशक जयराज को मिला है. जयराज को ये नेशनल अवॉर्ड उनकी फिल्म भयानकम के लिए मिला है.

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड भनिता दास को मिला है. ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म विलेज रॉकस्टार के लिए लिए मिला है. बता दें इसी फिल्म के एक्टर ऋद्धि सेन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.

बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड बंगाली एक्टर ऋद्धि  सेन को मिला है. वहीं बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड विलेज रॉकस्टार (असमिया फिल्‍म) को मिला है. 

अभिनेत्री दिव्या दत्ता को बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. अभिनेत्री को ये अवॉर्ड फिल्म इरादा के लिए मिला है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह शाह भी थे. फिल्म को अर्पणा और निशांत ने डायरेक्शन किया था.

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 में बेस्ट एक्शन डायरेक्शन के लिए बाहुबली को चुना गया है. बाहुबली में प्रभास और अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थे. बाहुबली के दमदार एक्शन की वजह से फिल्म को ये नेशनल अवॉर्ड मिला है.

अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म (मॉम) के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए चुना गया है. श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए काफी तारीफें मिली थी. मॉम फिल्म को रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था.

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में न्यूटन फिल्म को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है. ये फिल्म चुनाव चुनाव प्रक्रिया पर आधारित थी. जिसमें एक्टर राजकुमार राव लीड रोल में नजर आए. बता दें ऑस्कर अवॉर्ड में भी न्यूटन फिल्म नॉमिनेट हुई थी.

बेस्ट एक्टर – ऋद्धि सेन (नगर कीर्तन)
बेस्ट एक्ट्रेस – श्रीदेवी (मॉम)
बेस्ट फिल्म – विलेज रॉकस्टार्स (असमिया भाषा)
दादा साहेब फाल्के – विनोद खन्ना
इंटरटेनर फिल्म ऑफ द ईयर – बाहुबली (द कन्क्लूजन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – दिव्या दत्ता (इरादा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – फहाद फाजिल (तोंडीमुथलम दृक्शयम)
बेस्ट डायरेक्टर – जयराज
बेस्ट हिंदी फिल्म – न्यूटन
बेस्ट तेलुगू फिल्म – गाजी
बेस्ट लद्दाखी फिल्म – वॉकिंग विद द विंड
बेस्ट तमिल फिल्म – टू लेट
बेस्ट बंगाली फिल्म – मयूरक्षी
बेस्ट कन्नड़ फिल्म – हेब्बत रामाक्का
बेस्ट मलयालम फिल्म – थोंडीमुथलम दृक्शियम
बेस्ट उड़िया फिल्म – हेलो आर्सी
बेस्ट मराठी फिल्म – कच्चा लिंबू 
बेस्ट गुजराती फिल्म – दह..
बेस्ट असम फिल्म – इशू
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवार्ड – अब्बास अली मोगुल (बाहुबली- द कन्क्लूजन)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – ए आर रहमान (‘कात्रु वेलियिदाई’ के लिए)
बेस्ट लिरिक्स – जे एम प्रहलाद
बेस्ट कोरियोग्राफर – गणेश आचार्य (‘गोरी तू लठ्ठ मार…’ गाने के लिए)
बेस्ट जूरी अवार्ड – नगर कीर्तन 
बेस्ट मेक-अप आर्टिस्ट – राम रज्जक (नगर कीर्तन)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन – संतोष रमन (टेक ऑफ)
स्क्रीनप्ले राइटर (ओरिजनल) – संजीव पजहूर (तोंडीमुथलम दृक्शयम)
 स्क्रीनप्ले राइटर (एडाप्टेड) – जयराज (भयानकम)
डायलॉग्स – संबित मोहंते (हेलो अर्सी) 
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – ‘भयानकम’ 
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर – शशा तिरुपति (‘कात्रु वेलियिदाई’ गाने के लिए)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट – बनिता दास (विलेज रॉकस्टार्स) 

 

Tags

Advertisement