Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 65th National Film Awards 2018: श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तो ‘न्यूटन’ को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

65th National Film Awards 2018: श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तो ‘न्यूटन’ को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 की घोषणा हो चुकी है. दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. वहीं बेस्ट एक्टर का रिद्धि सेन को बंगाली फिल्म नगर कीर्तन के लिए मिला. बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए न्यूटन ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है.

Advertisement
65th National Film Awards 2018: Sridevi won Best Actress, Newton Best Hindi Film, Riddhi Sen Best Actor, Pankaj Tripathi won Special Mention Awards
  • April 13, 2018 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 की घोषणा शुरू हो चुकी हैं. पुरस्कारों के चयन के लिए तीन जूरी बनाई गई थी- फीचर फिल्म, नॉन-फीचर और सिनेमा राइटिंग. अलग राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की अलग-अलग श्रेणियों के निर्णायक मंडलों ने कल अपनी रिपोर्ट सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को सौंपी. शेखर कपूर सेंट्रल जूरी पैनल के हेड और फीचर फील्म जूरी के हेड है. ऊषा किरण खान दादा साहेब फाल्के अवार्ड कमिटि की मेंबर, अनंत विजय- सिनेमा राईटिंग जूरी हेड और आराधना प्रधान- मेंबर, नॉन फीचर फिल्म जूरी की हेड हैं. सभी विजेताओं को 3 मई को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार का सम्मान दिया जाएगा.

जूरी के प्रमुख शेखर कपूर फिल्मों की गुणवत्ता, विशेष रूप से क्षेत्रीय सिनेमा से खासे प्रभावित हुए हैं जिसे इस साल नामांकित किया गया हैं. अमित वी मसुरकर की न्यूटन ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. पंकज त्रिपाठी को फिल्म न्यूटन में अपने सराहनीय प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया है. यहां जानें किसे मिला 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 –

सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म- न्यूटन

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (फीमेल)- श्रीदेवी (फिल्म मॉम)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष)- रिद्धि सेन को बंगाली फिल्म नगर कीर्तन के लिए पुरस्कार मिला.

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- नागराज मंजूले को मिला है.

सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड म्यूजिक डायरेक्शन- ए.आर. रहमान (मॉम)

सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी- फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के गाने ‘गोरी तु लठ मार’ की कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला.

सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्टर- दिव्या दत्ता ( फिल्म इरादा)

एक्टर पंकज त्रिपाठी को हिंदी फिल्म न्यूटन में अपने सराहनीय प्रदर्शन के लिए 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

65th National Film Awards 2018 live update: रिद्धि सेन को मिला बेस्ट एक्टर और दिव्या दत्ता को मिला सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड

 

Tags

Advertisement