Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 65th National Film Awards 2018: दिवंगत श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

65th National Film Awards 2018: दिवंगत श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

एक्ट्रेस श्रीदेवी को फिल्म 'मॉम' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.साल 2017 में रिलीज हुई 'मॉम' श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी. भारत सरकार की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा की है. न्यूटन को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement
65th National Film Awards 2018: Sridevi won Best Actress Award for Mom
  • April 13, 2018 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. भारत सरकार की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आज 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018 की घोषणा की. पुरस्कारों के चयन के लिए तीन जूरी बनाई गई थी- फीचर फिल्म, नॉन-फीचर और सिनेमा राइटिंग. शेखर कपूर सेंट्रल जूरी पैनल के हेड और फीचर फील्म जूरी के हेड है. एक्ट्रेस श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री घोषित किया गया है. फीचर फिल्म मॉम के लिए श्रीदेवी को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. साल 2017 में रिलीज हुई ‘मॉम’श्रीदेवी की आखिरी फिल्म थी. सभी विजेताओं को 3 मई को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. श्रीदेवी ने 2012 में फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से बॉलीवुड में वापसी की थी. पांच साल बाद उन्होंने फिल्म ‘मॉम’ के जरिए एक बार फिर शानदार वापसी की.

फिल्म में उनके किरदार और अभिनय की दर्शकों और क्रिटीक्स से काफी तारीफे मिली थी. फिल्म में श्रीदेवी एक ऐसी मां की भूमिका में नजर आईं जो अपनी बेटी के साथ कुछ लोगों द्वारा किए अत्याचार के लिए बिना डरे इंसाफ के लिए लड़ती है. फिल्म का निर्देशन रवि उद्यावर ने किया था. 7 जुलाई 2017 को फिल्म मॉम 4 भाषाओं में रिलीज हुई थी. 24 फरवरी,2018 को श्रीदेवी की आक्समिक निधन के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया था. परिवार के साथ साथ श्रीदेवी के फैंस को काफी बड़ा झटका लगा. हालांकि, लेकिन आज फिल्म में उनके बेहतरीन काम के लिए अपने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देकर सम्मान किया जा रहा हैं. एक बार फिर फैंस के बीच दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी को यादे ताजा हो गई हैं.

65th National Film Awards 2018: श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तो न्यूटन को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

65th National Film Awards 2018: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की पूरी लिस्ट

Tags

Advertisement