Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रवीना की मम्मी बोलीं- ‘इन लोगों को क्या जल्दी है ?’

रवीना की मम्मी बोलीं- ‘इन लोगों को क्या जल्दी है ?’

मुंबई. अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक समाचार-पत्र में अपनी मां की मौत की खबर को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी मां भली-चंगी हैं. रवीना ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी मां वीणा की एक तस्वीर डाली, जिसमें वे एक पारिवारिक समारोह में नृत्य करती नजर आ रही हैं. रवीना ने ट्वीट किया, “मेरी […]

Advertisement
  • September 22, 2015 12:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक समाचार-पत्र में अपनी मां की मौत की खबर को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी मां भली-चंगी हैं. रवीना ने सोमवार को ट्विटर पर अपनी मां वीणा की एक तस्वीर डाली, जिसमें वे एक पारिवारिक समारोह में नृत्य करती नजर आ रही हैं. रवीना ने ट्वीट किया, “मेरी मां भली चंगी हैं और कल एक समारोह में नृत्य भी कर रही थीं.
 
 
कल एक बड़े अखबार ने उनकी मौत की खबर दी थी.” रवीना से इस खबर के लिए माफी भी मांगी गई, लेकिन पोस्ट में लिखा, “इससे पता चलता है कि मीडिया तथ्यों की जांच नहीं करता.” उन्होंने कहा कि सुबह अखबार पढ़ने के बाद उनकी मां और घर के सभी सदस्य खूब हंसे. रवीना के अनुसार, “मेरी मां ने कहा, ‘इन लोगों को क्या जल्दी है’ “रवीना को पिछली बार ‘बॉम्बे वेलवेट’ में देखा गया था.-
 
-IANS

Tags

Advertisement